नयी दिल्ली , जनवरी 08 -- मंगलवार को राजकोट में बंगाल के ख़िलाफ विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी मुक़ाबले के बाद दर्द की शिकायत के बाद भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा के पेट के निचले हिस्से (लोअर एबडोमन) में सर्जरी की गई है।

तिलक को तत्काल ही स्कैन कराने की सलाह दी गई जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई। अब आने वाले कुछ दिनों में उनके बीसीसीआई सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में रिपोर्ट करने की उम्मीद है। इससे उबरने में और उनकी वापसी की समय का अनुमान उनकी दोबारा जांच के बाद ही लगाया जा सकेगा।

तिलक को हुई इंजरी के समय को देखते हुए 21 जनवरी से शुरू हो रही न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ पांच मैचों की T20I सीरीज में उनके न खेल पाने की संभावना प्रबल है। तिलक भारत के टी20 विश्व कप दल का भी हिस्सा हैं।

दिसंबर में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ टी20 सीरीज खेलने के बाद तिलक ने विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी के दो मुक़ाबलों में हैदराबाद का नेतृत्व किया। 3 जनवरी को चंडीगढ़ के ख़िलाफ़ उन्होंने 109 रनों की पारी भी खेली और इसके अलावा मंगलवार को बंगाल के ख़िलाफ उन्होंने 34 रन बनाए।

तिलक पिछले छह महीनों से भारत के टी20 दल का अहम हिस्सा रहे हैं और वह एशिया कप (सितंबर), ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टी20 (अक्टूबर) और दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ टी20 (दिसंबर) सीरीज़ का भी हिस्सा रहे थे। तिलक ने एशिया कप के फ़ाइनल में अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

अगर तिलक न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ सीरीज का हिस्सा नहीं रह पाते हैं तो मध्य क्रम में उनकी जगह खाली हो जाएगी। सीओई इस बात का आकलन भी करेगा कि क्या भारत को विश्व कप में तिलक की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को शामिल करने की जरूरत है। टीमें आईसीसी की बिना किसी औपचारिक अनुमति की जरूरत के 31 जनवरी 2026 तक अपने रिप्लेसमेंट की घोषणा कर सकती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित