वडोदरा , जनवरी 07 -- पश्चिम रेलवे में गुजरात के वडोदरा मंडल के डभोई और एकतानगर स्टेशनों के बीच स्थित तिलकवाड़ा स्टेशन को डी-क्लास (नॉन-ब्लॉक) स्टेशन से बी-क्लास (ब्लॉक) स्टेशन में अपग्रेड करने का कार्य प्रगति पर है।

मंडल रेल प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि अब यह स्टेशन साधारण स्टॉपिंग पॉइंट से उन्नत सिग्नलिंग, एक बेहतर ऑपरेशनल क्षमता और अधिक यात्री सुविधाओं वाला स्टेशन बन जायेगा, जो यात्रियों के लिए एक बड़ी सौगात होगी। वडोदरा मंडल में स्थित एकतानगर भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा स्टेचू ऑफ़ यूनिटी के लिए प्रसिद्ध है। वर्तमान में वडोदरा और एकतानगर के बीच ट्रेन का परिचालन किया जाता है।

तिलकवाड़ा को बी-क्लास स्टेशन में बदलने से एकतानगर और चांदोद के बीच मौजूदा सिंगल ब्लॉक सेक्शन दो ब्लॉक सेक्शन में बंट जाएगा, यानी एकतानगर - तिलकवाड़ा और तिलकवाड़ा -चांदोद। एक साधारण हॉल्ट से एक फंक्शनल ब्लॉक स्टेशन में बदलने से चांदोद और एकतानगर के बीच ट्रेन परिचालन क्षमता बढ़ेगी, जिससे संरक्षा में वृद्धि होगी। साथ ही सेक्शन कैपेसिटी बढ़ने से इस सेक्शन में और अधिक ट्रेनों को परिचालित करने का विकल्प मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित