नयी दिल्ली, सितंबर 25 -- यात्री संख्या के लिहाज से देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो अगले महीने केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से मालदीव की राजधानी माले के लिए उड़ान शुरू करेगी।

एयरलाइंस ने गुरुवार को बताया कि दोनों शहरों से बीच सीधी दैनिक उड़ान 26 अक्टूबर से शुरू होगी। कंपनी बेंगलुरु, मुंबई और कोच्चि से पहले ही माले के लिए विमान सेवा मुहैया करा रही है। तिरुवनंतपुरम से माले के बीच एटीआर विमानों का परिचालन किया जायेगा।

इंडिगो के मुख्य विपणन अधिकारी विनय मल्होत्रा ने कहा कि इसके साथ ही भारत से मालदीव के बीच एयरलाइंस की उड़ानों की संख्या बढ़कर सप्ताह में 28 हो जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित