तिरुवनंतपुरम , दिसंबर 13 -- केरल में स्थानीय निकाय चुनावों की मतगणना जारी है और शुरुआती रुझानों में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने तिरुवनंतपुरम नगर निगम के कई वार्डों में बढ़त बना ली है। शुरुआती रुझानों में राज्य की राजधानी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले गठबंधन का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है, जिससे मुकाबला बहुत कड़ा हो गया है। तिरुवनंतपुरम के बाहर, वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ ) ने कई ग्राम पंचायतों, प्रखंड पंचायतों और नगर पालिकाओं में बढ़त बना रखी है।

इस बीच, संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ ) कई शहरी वार्डों में आगे है, खासकर त्रिशूर नगर निगम में, जहां शुरुआती गिनती में पार्टी कई अहम सीटों पर आगे दिख रही है।

मतगणना आज सुबह आठ बजे 244 तय केंद्रों पर शुरू हुई, जिसमें पहले पोस्टल बैलेट और फिर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम ) के वोटों की गिनती हुई।

गौरतलब है कि नौ और 11 दिसंबर को दो चरणों में हुए मतदान में लगभग 73.7 प्रतिशत रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित