तिरुमाला , जनवरी 04 -- तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने रविवार को घोषणा की कि तीन मार्च को चंद्र ग्रहण (चंद्र ग्रहणम) के कारण श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर, तिरुमला 10 घंटे से अधिक समय तक बंद रहेगा।

टीटीडी ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा, चंद्र ग्रहण दोपहर 3:20 बजे से शाम 6:47 बजे तक होगा, जो लगभग साढ़े तीन घंटे तक चलेगा। प्राचीन मंदिर परंपराओं का पालन करते हुए ग्रहण शुरू होने से छह घंटे पहले मंदिर को बंद कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित