मुरादाबाद , अक्टूबर 29 -- उत्तरी भारत के प्रसिद्ध महाभारत कालीन तिगरी गंगा धाम कार्तिक मेला 2025 के लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने चार से छह नवंबर के बीच पैसेंजर ट्रेन (बरेली-अलीगढ़, मुरादाबाद- गजरौला, नजीबाबाद-गजरौला) में अतिरिक्त कोच जोड़ने का फैसला लिया है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बुधवार को बताया कि उत्तरी भारत के प्रसिद्ध महाभारत कालीन तिगरी धाम गंगा स्नान कार्तिक मेला -2025 में लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए चार से छह नवंबर तक प्रतिदिन बरेली-अलीगढ़, नजीबाबाद- गजरौला तथा मुरादाबाद-नजीबाबाद पैसेंजर ट्रेन में अस्थाई रूप से अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित