शिवपुरी , अक्टूबर 8 -- मध्यप्रदेश में शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के मायापुर थाना क्षेत्र के ग्राम मानिकपुर के पास स्थित तालाब में दो आदिवासी बच्चों की डूबने से मृत्यु हो गई। दोनों बच्चों को परिजनों ने पानी से निकालकर जिला चिकित्सालय शिवपुरी पहुंचाया, जहां आज बुधवार तड़के उनकी मौत हो गई।

पिछोर के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) प्रशांत शर्मा ने बताया कि मृतकों की पहचान सन्नू पुत्र प्रमोद आदिवासी (7 वर्ष) और सोमपाल पुत्र सेवा आदिवासी (5 वर्ष) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों बच्चे कल देर शाम तालाब में नहाने गए थे, इसी दौरान गहरे पानी में डूब गए।

परिजनों ने उन्हें तुरंत तालाब से निकालकर जिला चिकित्सालय शिवपुरी पहुंचाया, लेकिन उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। जिला चिकित्सालय पुलिस चौकी ने मामले की सूचना मायापुर थाना पुलिस को दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित