बीजापुर , अक्टूबर 21 -- दीपावली के उल्लास के बीच छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक हृदयविदारक घटना ने पूरे क्षेत्र को गहरे शोक में डूबो दिया है। आज मंगलवार की दोपहर ग्राम पंचायत पादेडा के हिरोलीपारा में तीन छोटे बच्चे तालाब में डूबने से अपनी जान गंवा बैठे हैं। यह दुर्घटना तब हुई जब बच्चे तालाब में नहाने गए थे और गहरे पानी में चले गए।
मृतक बच्चों की पहचान मनिता हपका (6 वर्ष), नवीन हपका (4 वर्ष) और दिनेश कोरसा (5 वर्ष) के रूप में हुई है। तीनों एक ही मोहल्ले के निवासी थे और आपस में रिश्तेदार भी बताए जा रहे हैं। मनिता पहली कक्षा की छात्रा थी,जबकि दिनेश स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्र जाता था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित