भरतपुर , अक्टूबर 01 -- राजस्थान में धौलपुर के सदर थाना क्षेत्र में बुधवार को तालाब में माता की प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक युवती और एक किशोरी की डूबने से मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि नवरात्र की नवमी के अवसर पर पुरानी छावनी में स्थापित की गई माता की प्रतिमा के विसर्जन के लिए तनु (23) और खुशी (15) ग्रामीणों के साथ हिनोट का पूरा के पास तालाब पर गई थीं। जहां वे तालाब में गिर गई।
ग्रामीणों ने दोनों को तालाब से बाहर निकालकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। शवों को जिला अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित