बैतूल , नवम्बर 4 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिले के मुलताई में ताप्ती मेला व्यापारी संगठन ने दुकानों के आवंटन और किराया वृद्धि को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। मंगलवार दोपहर पूर्व विधायक डॉ. सुनीलम के नेतृत्व में व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए नगर पालिका परिषद पर मनमानी का आरोप लगाया।
संगठन ने बताया कि इस वर्ष दुकानों के किराए में अनुचित बढ़ोतरी की गई है। पिछले साल छह रुपये प्रति वर्गफुट की दर को बढ़ाकर दस रुपये प्रति वर्गफुट कर दिया गया है, जिसे व्यापारियों ने अवैध बताया। इसके साथ ही पुराने स्थानों पर दुकानें न देने और झूले की नीलामी मनमाने ढंग से करने पर भी आपत्ति जताई गई।
व्यापारियों ने मांग की है कि दुकानों और झूलों की दरें पूर्ववत रखी जाएं, बिजली की दरों में वृद्धि न की जाए और शाम पांच बजे से सुबह पांच बजे तक बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा प्रतिदिन दो टैंकर पानी, पर्याप्त रोशनी, साफ-सफाई तथा दुकानों तक सुचारू मार्ग की व्यवस्था की जाए।
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेले में सीसीटीवी कैमरे, पुलिस चौकी, फायर ब्रिगेड और महिला-पुरुषों के लिए अलग शौचालयों की भी मांग की गई। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने जल्द मांगें नहीं मानीं, तो वे आंदोलन करने को विवश होंगे। व्यापारियों ने कहा कि ताप्ती मेला नगर की आस्था और परंपरा से जुड़ा है, इसलिए प्रशासन को संवाद स्थापित कर न्यायसंगत समाधान निकालना चाहिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित