बैतूल , अक्टूबर 23 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के खेड़ीसावलीगढ़ घाट पर ताप्ती नदी के पवित्र तट पर स्थित सूर्य परिवार मंदिर, जिसे लोग प्रेमपूर्वक भाई-बहन का मंदिर भी कहते हैं, आज भी भाई-बहन के अटूट स्नेह और पारिवारिक प्रेम की जीवंत मिसाल बना हुआ है। यह मंदिर देशभर में अपनी अनोखी पहचान रखता है क्योंकि यहां भगवान सूर्यनारायण अपने पूरे परिवार पत्नी संज्ञा देवी और छाया देवी, पुत्र शनि देव और यमराज, तथा पुत्री यमुना और ताप्ती देवी के साथ विराजमान हैं।

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, कार्तिक मास की द्वितीया तिथि यानी भाई दूज के दिन यमराज अपनी बहनों ताप्ती और यमुना देवी से मिलने स्वयं पृथ्वी लोक पर आए थे। उसी पवित्र स्मृति में ताप्ती नदी के इस घाट पर सूर्य परिवार का यह दुर्लभ मंदिर स्थापित किया गया। माना जाता है कि इस दिन जो भाई-बहन ताप्ती नदी में स्नान कर यहां पूजा-अर्चना करते हैं, उन्हें यमराज के कष्टों से मुक्ति मिलती है और उनके जीवन में दीर्घायु, सुख और शांति बनी रहती है।

हर वर्ष दीपावली के दूसरे दिन भाई दूज के अवसर पर यह मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भर जाता है। हजारों की संख्या में भाई-बहन ताप्ती नदी में पवित्र स्नान कर सूर्य परिवार के दर्शन करते हैं। ताप्ती तट पर गूंजते भजन, आरती और शंखनाद से पूरा वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर जाता है। महिलाएं थाल सजाकर भाइयों का तिलक करती हैं और सूर्यदेव के समक्ष उनके दीर्घ जीवन की कामना करती हैं।

यह मंदिर धार्मिक आस्था के साथ-साथ सांस्कृतिक दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। ताप्ती के पवित्र जल और सूर्य उपासना से जुड़ी मान्यताएं इस घाट को विशिष्ट बनाती हैं। श्रद्धालुओं का विश्वास है कि यहां पूजा करने से ग्रह दोष शांत होते हैं और जीवन में समृद्धि आती है। स्थानीय जनश्रुति के अनुसार, सैकड़ों वर्ष पूर्व एक सिद्ध संत ने यहां तपस्या की थी, जिसके बाद यह स्थान दिव्य ऊर्जा से परिपूर्ण हो गया।

खेड़ीसावलीगढ़ स्थित यह सूर्य परिवार मंदिर भाई-बहन के प्रेम, आस्था और पारिवारिक बंधन का जीवंत प्रतीक बन चुका है। भाई दूज के दिन जब ताप्ती तट पर हजारों भाई-बहन एक साथ पूजा करते हैं, तो दृश्य अत्यंत भावनात्मक और श्रद्धा से परिपूर्ण हो जाता है। यह मंदिर न केवल बैतूल जिले का गौरव है, बल्कि पूरे प्रदेश में धार्मिक आस्था और पारिवारिक प्रेम का केंद्र बन गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित