मुंबई , जनवरी 10 -- ओम राउत निर्देशित सुपरहिट फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर के प्रदर्शन के आज छह साल पूरे हो गये हैं।

फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' 10 जनवरी 2020 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म के प्रदर्शन के आज छह साल पूरे हो गए हैं। यह ऐतिहासिक फिल्म सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर ही बड़ी हिट नहीं रही, बल्कि दर्शकों के लिए एक खास अनुभव भी बनी। इस फिल्म में मराठा योद्धा तानाजी की वीरता, बलिदान और गर्व को दिखाया गया था। इस फिल्म में शरद केलकर ने छत्रपति शिवाजी महाराज का दमदार किरदार निभाया था। उनके साथ अजय देवगन, सैफ अली खान और काजोल जैसे बड़े कलाकार भी नजर आए थे। शरद केलकर की गंभीर और प्रभावशाली अभिनय ने फिल्म को और मजबूत बनाया।

शरद केलकर ने इस फिल्म के छह साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पर एक पोस्टर साझा किया और लिखा,"छह साल इस अद्भुत अनुभव के @तानाजीफिल्म,जय भवानी जय शिवाजी।

शरद केलकर अपनी आने वाली वेब सीरीज़ 'तस्करी: द स्मगलर'स वेब' की तैयारी में हैं। इस सीरीज़ में उनके साथ इमरान हाशमी, अमृता खानविलकर और अन्य कलाकार नजर आएंगे। नीरज पांडे द्वारा बनाई गई यह सीरीज़ 14 जनवरी 2026 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित