आगरा , जनवरी 15 -- आगरा में ताजमहल में शाहजहां के 371 वें उर्स की शुरुआत गुरुवार को गई है। तीन दिन तक चलने वाले उर्स में पहले दिन गुस्ल की रस्म की अदायगी के साथ शाहजहां के उर्स की शुरुआत हुई है। गुरुवार को दोपहर दो बजे को ताजमहल का तहखाना खोला गया जिसमें शाहजहां और मुमताज की कब्रें हैं। तहखाने में उर्स कमेटी के सदस्य, पुरातत्व विभाग और सीआईएसएफ के जवान भी साथ में मौजूद थे। तहखाने में जाकर शाहजहां और मुमताज की कब्रों पर गुलाब जल डाला गया। गुलाब जल के बाद गुलाब के फूलों की चादर पेश की गई। फातिहा खानी भी अदा हुई उसके बाद देश भर में अमन चैन की दुआ मांगी गई।

उर्स के दूसरे दिन संदल की रस्म होगी लेकिन तीसरे दिन सबसे बड़ा आयोजन होगा। उर्स के तीसरे दिन 1720 लंबी चादर को पेश किया जाएगा। तीन दिन तक चलने वाले उर्स में पहले दिन दो बजे से सभी पर्यटकों के लिए ताजमहल की टिकिट फ्री रखा गया। दूसरे दिन भी दो बजे से पर्यटकों के लिए ताजमहल फ्री रहेगा लेकिन तीसरे दिन सुबह सूर्योदय से सूर्यास्त तक सभी पर्यटकों के लिए ताजमहल फ्री रहेगा। उर्स के मौके पर दुनिया भर के जायरीन और पर्यटक बड़ी तादात में पहुंचे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित