पटना , दिसंबर 08 -- बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में सोमवार को ताजपुर-बख्तियारपुर गंगा पुल निर्माण कार्य में गति लाने एवं निर्धारित समय सीमा में परियोजना को पूरा कराने के लिये महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में परियोजना की प्रगति, आवश्यकता अनुसार संसाधनों की उपलब्धता तथा संबंधित विभागों के बीच समन्वय को और प्रभावी बनाने पर विस्तृत चर्चा हुई।

बैठक में मुख्य सचिव श्री अमृत ने निर्देश दिया कि निर्माणाधीन सभी स्ट्रक्चर्स पर कार्य यथाशीघ्र और निरंतर शुरू किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कार्य की धीमी प्रगति किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं होगी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दूरदर्शी विचार "राज्य के किसी भी क्षेत्र से राजधानी पटना आने में अधिकतम पाँच घंटे का समय लगे"को साकार करने की दिशा में राज्य सरकार नदियों पर महत्वपूर्ण पुलों के निर्माण को प्राथमिकता दे रही है। ताजपुर-बख्तियारपुर गंगा पुल इसी लक्ष्य का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

परियोजना की निरंतर निगरानी सुनिश्चित करने के लिए यह समीक्षा बैठक प्रत्येक सोमवार मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। बैठक में संबंधित विभाग को परियोजना का साप्ताहिक प्रोग्राम तैयार करने का निर्देश दिया गया, जिसमें परियोजना से जुड़ी चुनौतियाँ, समय-सीमा, लक्ष्य एवं कार्ययोजना का विस्तृत विवरण शामिल रहेगा।

मुख्य सचिव ने कहा कि वह स्वयं प्रत्येक सप्ताह कार्य की प्रगति की बारीकी से समीक्षा करेंगे।

उल्लेखनीय है कि ताजपुर-बख्तियारपुर गंगा पुल के पूर्ण निर्माण के बाद महात्मा गांधी सेतु और राजेंद्र सेतु पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा, साथ ही ओडिशा के पाराद्वीप से नेपाल तक का आवागमन भी सुगम हो जाएगा। यह परियोजना न केवल क्षेत्रीय संपर्क को मजबूत करेगी बल्कि पूरे प्रदेश के आर्थिक एवं सामाजिक विकास को नई दिशा प्रदान करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित