टोक्यो , अक्टूबर 04 -- जापान की पूर्व आर्थिक सुरक्षा मंत्री साने ताकाइची शनिवार को कृषि मंत्री शिंजिरो कोइज़ुमी के खिलाफ हुए दूसरे दौर के मतदान के बाद सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) की नेता चुन ली गयी हैं।

श्रीमती ताकाइची के पार्टी नेता चुने जाने के बाद उनके प्रधानमंत्री बनने की प्रबल संभावना है। वह पूर्व पीएम शिंजो आबे की करीबी हैं।

पिछले महीने निवर्तमान प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने अपने इस्तीफे की घोषणा की थी। अब जब पार्टी नेता का चुनाव हो गया है, तो नेता चुने जाने वाले का अगला प्रधानमंत्री बनना लगभग तय है क्योंकि एलडीपी संसद में सबसे बड़ी पार्टी बनी हुई है।

एलडीपी सांसदों ने पहले दौर के मतदान में 295 वोट डाले, जबकि अन्य 295 वोट सामान्य सदस्यों को आवंटित किए गए। पहले दौर में 183 वोटों के साथ बढ़त बनाने वाली श्रीमती ताकाइची श्री कोइज़ुमी के साथ दूसरे दौर के मतदान में उतरीं, जिन्हें 164 वोट मिले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित