कोटा , दिसंबर 22 -- राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने ताकली बांध से विस्थापित हुए बकाया लोगों को सात दिन के अंदर आवासीय भूखंड देने के निर्देश दिये हैं।

श्री दिलावर ने सोमवार को रामगंजमंडी में राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर उनके नेतृत्व में निकाली जा रही विकास रथ यात्रा के मौके पर यह निर्देश दिये। यह रथ यात्रा ताकली बांध क्षेत्र के गांव में निकल रही है, जिनमें सरनखेड़ी, सोहनपुरा, दढ़िया दूढकली, तंबोलिया, तालिया बाड़ी, ढांडी रघुनाथपुरा सात गांव ताकली बांध विस्थापितो के शामिल है।

इनमें से अधिकांश को पूर्व में ही आवासीय भूखंड आवंटित कर दिये गये हैं, लेकिन 89 परिवार ऐसे हैं, जिनको अभी तक आवासीय भूखंड आवंटित नहीं हुए हैं। उनकी मांग है कि इन्हें 2020 की जनसंख्या के अनुसार ही भूखंड आवंटित किये जायें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित