नयी दिल्ली , दिसंबर 4 -- वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने गुरूवार को कहा कि सरकार ईमानदार करदाताओं को गरिमा के साथ व्यापार करने के सभी अवसर प्रदान करने को प्रतिबद्ध है पर अवैध व्यापार के लिए हर रास्ते बंद करने के प्रयास किये जा रहे हैं।
श्री चौधरी राजधानी में केंद्रीय वित्त मंत्रालय की एजेंसी राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) के 68वें स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन कर रहे थे। डीआरआई केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के अंतर्गत तस्करी रोधी खुफिया एवं प्रवर्तन एजेंसी है जो 1957 से काम कर रही है।
श्री चौधरी ने वैश्विक चुनौतियों, तकनीकी परिवर्तनों और संगठित अंतरराष्ट्रीय अपराध नेटवर्क के उद्भव से निपटने और हर मोर्चे पर दृढ़ता, समर्पण और दक्षता के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए डीआरआई की सराहना की। उन्होंने कहा, ' सरकार का प्रयास यह सुनिश्चित करना है कि ईमानदार करदाता सम्मान के साथ व्यापार कर सकें और भारत की भूमि, जलमार्ग या वायुमार्ग का उपयोग अवैध व्यापार के लिए असंभव, जोखिम भरा और व्यर्थ हो जाए।'इस अवसर पर सीबीआईसी अध्यक्ष विवेक चतुर्वेदी ने डीआरआई अधिकारियों को भारत के सीमा सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने के लिए प्रौद्योगिकी, जोखिम प्रबंधन उपकरण और वैश्विक साझेदारी का लाभ उठाना जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।
डीआरआई महानिदेशक अभय कुमार श्रीवास्तव ने तस्करी सिंडिकेट का भंडाफोड़ करने और तस्करी से पैदा होने वाले अवैध धन के प्रवाह को रोकने में डीआरआई के अथक प्रयासों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर डीआरआई ने अपना वार्षिक प्रमुख प्रकाशन "भारत में तस्करी रिपोर्ट 2024-25" जारी किया, जो अवैध व्यापार के रुझानों, प्रमुख प्रवर्तन उपलब्धियों, उभरती चुनौतियों और नीतिगत सिफारिशों पर केंद्रित है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित