हनोई , दिसंबर 09 -- तस्करी, व्यापार धोखाधड़ी और नकली सामान पर रोक लगाने के लिये वियतनाम तीन महीने तक एक राष्ट्रव्यापी अभियान चलायेगा।वियतनाम न्यूज़ एजेंसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
आगामी 16 दिसंबर से 15 मार्च, 2026 तक चलने वाला यह अभियान ज़मीन, रेल, अंदरूनी जलमार्ग, समुद्री और हवाई सीमा मार्गों और चौकियों के साथ-साथ सीमा रेखाओं के पास सामान इकट्ठा करने वाले इलाकों और साइबरस्पेस में भी जांच और नियंत्रण को तेज़ करेगा।
नशीले पदार्थ, हथियार, ई-सिगरेट, पटाखों और संकटग्रस्त जीवजंतुओं जैसे प्रतिबंधित सामान की तस्करी रोकना पुलिस की प्राथमिकता होगी। इसके अलावा नकली दवाओं, खाने की चीज़ों, नकली कॉस्मेटिक्स और पारंपरिक चिकित्सा सामग्री पर भी पुलिस की नज़र होगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित