चंडीगढ़ , नवम्बर 07 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा और तरन तारन उपचुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी करणवीर बुर्ज के खिलाफ गंभीर शिकायत दर्ज करायी है।

श्री चुघ ने कहा कि दोनों नेताओं ने सिख धार्मिक प्रतीकों का 'घोर अपमान' किया है और धार्मिक भावनाओं के साथ राजनीति करने का कुप्रयास किया है, जो चुनाव आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि बाजवा और बुर्ज द्वारा आयोजित एक सार्वजनिक सभा में मंच पर लगे बैनर पर सिख धर्म के पूज्य बाबा जीवन सिंह, जो गुरु तेग बहादुर का पवित्र शीश लेकर दिल्ली से आनंदपुर साहिब तक पहुंचे थे, की छवि को छह कांग्रेस नेताओं की तस्वीरों के नीचे प्रदर्शित किया गया। उन्होंने कहा कि यह कृत्य चुनाव आचार संहिता तथा जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 123(3) व 125 का खुला उल्लंघन है, जो चुनावों में धार्मिक प्रतीकों के दुरुपयोग को प्रतिबंधित करता है।

उन्होंने निर्वाचन आयोग से मांग की कि दोनों कांग्रेस नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाये और तरन तारन उपचुनाव में आगे प्रचार करने से तत्काल रोका जाये। उन्होंने पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से इस पूरे मामले की त्वरित जांच कराने और दोनों नेताओं के खिलाफ तुरंत मामला दर्ज करने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित