नयी दिल्ली , जनवरी 01 -- हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) के पहले भारतीय प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एमडी एवं सीईओ) के रूप में श्री तरुण गर्ग ने गुरुवार को पदभार ग्रहण कर लिया।

दक्षिण कोरियाई हुंडई समूह की भारतीय इकाई एचएमआईएल के 29 साल के इतिहास में पहली बार शीर्ष पर किसी भारतीय को नियुक्त किया गया है।

कंपनी ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि श्री गर्ग के पास वाहन उद्योग का तीन दशक से अधिक का अनुभव है और कंपनी के विकास के अगले चरण का नेतृत्व करने के लिए यह बिल्कुल सही है।

श्री गर्ग ने इस मौके पर कहा कि भारतीय वाहन उद्योग इस समय बदलाव के दौर से गुजर रहा है। नवाचार, पर्यावरण अनुकूल प्रौद्योगिकी और ग्राहकों की बढ़ती अपेक्षा इसे गति दे रही है। उन्होंने मेक इन इंडिया और एचआईएमएल को वैश्विक निर्यात में आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

कंपनी ने बताया है कि वह वर्ष 2030 तक 45,000 करोड़ रुपये के निवेश से ईवी, हाइब्रिड और कनेक्टेड मोबिलिटी जैसे नवाचारों को बढ़ावा देगी।

श्री गर्ग इससे पहले एचएमआईएल के मुख्य परिचालन अधिकारी थे। उनके नेतृत्व में लगातार तीन साल कंपनी ने रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की, उसका मुनाफा अनुपात और परिचालन लाभ सर्वाधिक स्तर पर पहुंचा और भारतीय इक्विटी बाजार अक्टूबर 2024 में सबसे बड़े प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) का साक्षी बना। एचआईएमएल का आईपीओ 27,870 करोड़ रुपये का था।

श्री गर्ग मारुति सुजुकी इंडिया में कार्यकारी निदेशक के पद पर भी रह चुके हैं जहां उनके पास मार्केटिंग, लॉजिस्टिक्स, कलपुर्जों और एक्सेसरीज विभागों की जिम्मेदारी थी।

कंपनी ने श्री गर्ग की जगह श्री होंग हुवी पार्क को मुख्य परिचालन अधिकार का पदभार सौंपा है जो गुरुवार से प्रभावी हो गया है। इसके अलावा, श्री हुन सुप ली को कॉर्पोरेट प्लानिंग का प्रमुख बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित