तरनतारन , नवंबर 14 -- पंजाब में तरनतारन विधानसभा उपचुनाव में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू शिरोमणि अकाली दल की प्रत्याशी सुखविंदर कौर से चौथे चक्र की गणना में 179 मतों से आगे चल रहे हैं। तीसरे राउंड की गणना तक शिअद के उम्मीदवार सुखविंदर कौर ने बढ़त बना रखी थी। चौथे चक्र की गणना तक 142 मत नोटा मे गए हैं।

कांग्रेस के उम्मीदवार करणवीर सिंह 4285 मतों के अंतर से तीसरे स्थान पर हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हरजीत सिंह संधू 8597 मतों के अंतर से पांचवें स्थान पर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित