तरनतारन , नवंबर 11 -- पंजाब में 21-तरनतारन विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मंगलवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ मतदान शाम छह बजे शांतिपूवर्क सम्पन हो गया। इस दौरान शाम पांच बजे तक 60.94 प्रतिशत से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव के लिए कुल 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।

सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की कतार देखी गयी, जो मताधिकार का इस्तेमाल करने मतदान केन्द्र के बाहर खड़े थे। दोपहर ढलते ही हालांकि मतदाताओं की संख्या में कमी आयी है। कड़ी सुरक्षा के बीच आज सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान शाम छह बजे तक चला। चुनाव परिणाम 14 नवंबर को घोषित किया जाएगा। आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक डॉ कश्मीर सिंह सोहल का इसी वर्ष 27 जून को निधन हो जाने से यह सीट खाली हो गयी थी।

उपचुनाव में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 12 कंपनियां तैनात की गयी हैं, जो किसी भी उपचुनाव में अब तक की सबसे बड़ी तैनाती में से एक है। ज़िला अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को मज़बूत करने के लिए कपूरथला और अमृतसर ज़िलों को जोड़ने वाली सीमाओं पर छह चेकपोस्ट स्थापित किये गये हैं, जो सभी गतिविधियों पर कड़ी नज़र रखने के लिए चौबीसों घंटे कार्यरत हैं। किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 चौबीसों घंटे चालू है। उन्होंने यह भी बताया कि तकनीकी रूप से सुसज्जित वाहनों के साथ छह फ्लाइंग स्क्वॉड टीमें निर्वाचन क्षेत्र में किसी भी गतिविधि पर नज़र रखने के लिए 24 घंटे सड़कों पर गश्त कर रही हैं। निर्वाचन क्षेत्र में 9 आदर्श मतदान केंद्र और 3 पूर्णतः महिला-प्रबंधित मतदान केंद्र स्थापित किये गये थे।

मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि तरन तारन हलके में कुल 1,92,838 मतदाता हैं। इनमें 1,00,933 पुरुष मतदाता, 91,897 महिला मतदाता और आठ तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं। इसके अतिरिक्त कुल सेवा मतदाता 1357, 85 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाता 1657, एनआरआई मतदाता 306, तथा दिव्यांग मतदाता 1488 हैं। उन्होंने आगे बताया कि 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के कुल 3,333 मतदाता हैं। इसके अलावा 114 मतदान केंद्र स्थानों पर कुल 222 मतदान केंद्र स्थापित किये गये थे, जिनमें 60 शहरी और 162 ग्रामीण मतदान केंद्र शामिल हैं। इनमें से 100 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया था। इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे गांवों में एक दर्जन से ज़्यादा मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित