तरनतारन , जनवरी 01 -- पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने गुरुवार को तरनतारन पुलिस के साथ मिलकर एक जॉइंट ऑपरेशन में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर सीमावर्ती इलाके में लक्षित गोलीबारी की साजिश को नाकाम कर दिया।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से दो देसी .32 बोर पिस्तौल और चार कारतूस बरामद हुए हैं। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि आरोपी विदेश में बैठे अपराधियों प्रभ दासवाल और डोनी बल के इशारे पर काम कर रहे थे, और सीमावर्ती इलाके के कुछ खास लोगों को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे।
डीजीपी यादव ने कहा कि आरोपियों का आपराधिक बैकग्राउंड है। इस संबंध में पुलिस थाना सिटी तरनतारन में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आगे की जांच जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित