तरनतारन , नवंबर 08 -- शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने शनिवार को कहा है कि पुलिस बल का दुरुपयोग करके तरनतारन उपचुनाव को प्रभावित करने की आम आदमी पार्टी की साजिश को अकाली कार्यकर्ताओं और चुनाव आयोग ने नाकाम कर दिया है। आयोग ने अकाली कार्यकर्ताओं की अवैध हिरासत और उत्पीड़न का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डाॅ रवजोत कौर ग्रेवाल को निलंबित कर दिया है।

श्री बादल ने झबाल गांव में आयोजित एक जनसभा में पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा,'' तरनतारन उपुचनाव पंजाब के इतिहास में एक ऐतिहासिक क्षण होगा। यह आप पार्टी को सत्ता से बेदखल करने और 2027 में अकाली दल को सत्ता में लाने का मार्ग प्रशस्त करेगा।''उन्होंने आप के पोलिंग एजेंट के रूप में काम करके चुनाव का माहौल खराब करने वाली तरनतारन की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ ग्रेवाल को निलंबित करने के चुनाव आयोग के निर्णय का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि एसएसपी ने अकाली नेताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करने और अकाली कार्यकर्ताओं को अवैध रूप से हिरासत में लेने लिया और धमकाया। कल पार्टी की ओर से उनके द्वारा प्रस्तुत एक औपचारिक शिकायत के बाद मामले की जोरदार रिपोर्ट चुनाव आयोग को देने के लिए चुनाव पर्यवेक्षक का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा,'' एसएसपी डाॅ. रवजोत कौर ग्रेवाल के पक्षपातपूर्ण आचरण के लिए उनके खिलाफ औपचारिक जांच शुरू करने के साथ-साथ सेवा से बर्खास्तगी सहित अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की गयी।"श्री बादल ने कहा कि तरनतारन के लोग कांग्रेस और उसके प्रदेश अध्यक्ष राजा वडिंग को भी अनुसूचित जाति समुदाय और धर्मी फौज का अपमान करने के लिए करारा सबक सिखाएंगे। उन्होंने कहा कि राजा वड़िंग ने पहले मजहबी सिख समुदाय का अपमान किया, लेकिन उन्होंने धर्मी फौजी से यह पूछकर उनका अपमान किया कि उन्होंने कौन सी लड़ाई लड़ी थी।

उन्होंने कहा,'' मैं वडिंग को साफ बताना चाहता हूं कि जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने श्री दरबार साहिब पर टैंकों और तोपों से हमला किया था, तो इन धर्मी फौजियों ने अपनी बटालियनें छोड़कर अपने गुरुघर को बचाने के लिए श्री दरबार साहिब के सम्मान में फैसला किया था।''इस अवसर पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने पंजाबियों से उन धर्मी फौजियों के बलिदान का सम्मान करने का आग्रह किया, जिन्होंने पंथ के लिए अपनी नौकरियां छोड़ दी और गिरफ्तारियां, कोर्ट मार्शल और जेल की सजाएं कोटी।

शिरोमणि कमेटी को शिरोमणि गोलक कमेटी कहने की निंदा करते हुए एडवोकेट धामी ने कहा,'' यह वही कमेटी है जिसने पंजाब में विनाशकारी बाढ़ के दौरान शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के साथ मिलकर सबसे ज्यादा सेवा की थी।'' उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल और पार्टी के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने बाढ़ के दौरान न केवल राहत सामग्री उपलब्ध कराई, बल्कि प्रभावित किसानों को प्रमाणित गेहूं की बीज भी वितरित किये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित