चंडीगढ़ , अक्टूबर 25 -- पंजाब में तरनतारन विधानसभा उपचुनाव से पहले वरिष्ठ कांग्रेस नेता रणजीत सिंह ढिल्लों (राणा गंडीविंड) और एडवोकेट जगमीत ढिल्लों गंडीविंड शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जतायी।
इन नेताओं का पार्टी में स्वागत करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने कहा कि यह फैसला पंजाब की जनता के बीच श्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में बढ़ते विश्वास को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि आज पूरे राज्य में नेताओं को यह एहसास हो रहा है कि विकास, सुशासन और राष्ट्रीय हितों के प्रति सच्ची निष्ठा केवल भाजपा में है।
श्री चुघ ने कहा कि आम आदमी पार्टी की नाकामियों और कुप्रबंधन ने पंजाब को संकट की ओर धकेल दिया है, वहीं कांग्रेस अब भी वंशवाद और दिशाहीन नेतृत्व के जाल में फंसी हुई है। यही कारण है कि जमीनी स्तर के ईमानदार नेता अब ऐसे मंच की तलाश कर रहे हैं, जहां उनकी निष्ठा और पंजाब के लिए समर्पण को महत्व दिया जाये। श्री रणजीत सिंह ढिल्लों और एडवोकेट जगमीत ढिल्लों ने विश्वास जताया कि श्री मोदी के मज़बूत नेतृत्व में पंजाब आने वाले वर्षों में स्थिरता, प्रगति और सर्वांगीण विकास की नयी ऊंचाइयों को छुएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित