तरनतारन , नवंबर 11 -- पंजाब में 21-तरनतारन विधानसभा सीट पर मंगलवार को जारी उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक 23.35 प्रतिशत मतदान हुआ।

सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की कतार देखी गयी जो मताधिकार का इस्तेमाल करने मतदान केन्द्र के बाहर खड़े थे। कड़ी सुरक्षा के बीच आज सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान शाम छह बजे तक चलेगा और परिणाम 14 नवंबर को घोषित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित