चेन्नई , अक्टूबर 03 -- रेड मशीन अर्जुन देशवाल (22 प्वाइंट) के कमाल के प्रदर्शन के दम पर तमिल थलाइवाज ने शुक्रवार को यहां एसडीएटी मल्टी परपज इनडोर स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के 62वें मैच में डिफेंडिंग चैंपियन हरियाणा स्टीलर्स को एकतरफा अंदाज में 45-33 से करारी शिकस्त दे दी।
स्टीलर्स की इस सीजन में यह लगातार तीसरी हार है। इस जीत के साथ ही थलाइवाज ने डिफेंडिंग चैंपियन हरियाणा से पिछली हार का बदला भी ले लिया है।
तमिल थलाइवाज के लिए कप्तान अर्जुन देशवाल ने पहले हाफ में सिर्फ तीन प्वाइंट लिए। लेकिन दूसरे हाफ में उन्होंने दमदार वापसी की और मैच में कुल 22 प्वाइंट लिए। हरियाणा स्टीलर्स के लिए शिवम पटारे और जयदीप ने पांच-पांच प्वाइंट जुटाए।
तमिल थलाइवाज अब 11 मैचों में पांचवीं जीत के बाद 10 अंक लेकर आठवें नंबर पर पहुंच गई है। वहीं, हरियाणा स्टीलर्स को 11 मैचों में पांचवीं और लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी है। टीम छठे नंबर पर कायम है।
तमिल थलाइवाज ने अपने घरेलू दर्शकों के सामने शुरुआती मिनटों के खेल में शानदार प्रदर्शन किया। सातवें मिनट तक दोनों टीमें 7-7 की बराबरी पर थी। हरियाणा स्टीलर्स ने इसके बाद दो सुपर टैकल करके पहले दस मिनट के खेल में खुद को 10-7 से आगे रखा।
मेजबान टीम के लिए रेडमशीन अर्जुन देशवाल ने धीरे-धीरे लय में लौटने लगे। लेकिन उनकी टीम 15वें मिनट तक सिर्फ दो ही प्वाइंट से पीछे थी। उधर, स्टीलर्स लगातार प्वाइंट लेना जारी रखे हुई थी और उसकी लीड चार प्वाइंट की हो चुकी थी।
इसी बीच, हरियाणा के कप्तान जयदीप ने अपना हाई फाइव भी पूरा कर लिया। इसी के दम पर हरियाणा ने हाफ टाइम तक 15-13 से खुद को आगे रखा।
दूसरे हाफ के शुरू होने के बाद थलाइवाज ने मुकाबले में 15-15 की बराबरी हासिल कर ली। इसके बाद अगली ही रेड में तमिल थलाइवाज ने अगले ही मिनट में हरियाणा स्टीलर्स को ऑलआउट करके खुद को लीड में ले आई। मैच के 28वें मिनट में अर्जुन देशवाल ने तीन प्वाइंट की सुपर रेड लगाकर थलाइवाज की लीड को 25-17 तक पहुंचा दिया।
थलाइवाज ने इसके कुछ ही देर बाद स्टीलर्स को फिर से ऑलआउट कर दिया और स्कोर को 29-19 तक पहुंचा दिया। अर्जुन देशवाल ने इसी के साथ इस सीजन का अपना सातवां सुपर-10 भी पूरा कर लिया। मैच के 30वें मिनट तक तमिल थलाइवाज 11 प्वाइंट की लीड में आ गई थी और उसका स्कोर 31-20 का हो चुका था।
मुकाबले के अंतिम 10 मिनट में भी रेडमशीन अर्जुन देशवाल जमकर दहाड़ रहे थे। उन्होंने 32वें मिनट में तीसरी बार स्टीलर्स को ऑलआउट कर दिया और स्कोर को 39-21 का कर दिया। दो मिनट बाद हालांकि विशाल ने हरियाणा के लिए सुपर रेड लगाकर चार प्वाइंट हासिल कर लिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित