उज्जैन , नवंबर 05 -- तमिल फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता रवि मोहन आज तड़के विश्व प्रसिद्ध भगवान महाकालेश्वर मंदिर में होने वाली भस्म आरती में शामिल हुए और उन्होंने भगवान महाकालेश्वर की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर दर्शन किए।अभिनेता रवि मोहन पहली बार श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और उन्होंने चर्चा के दौरान कहा कि वह भगवान महाकालेश्वर के दर्शन कर बहुत प्रसन्न हुए और आनंद की अनुभूति हुई। उन्होंने कहा कि हालांकि उनकी हिंदी अच्छी नहीं है, लेकिन उनका विश्वास बहुत है। मंदिर की व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन देख कर उन्हें बहुत अच्छा लगा।

इस अवसर पर भस्म आरती सहायक प्रभारी प्रवीण शर्मा द्वारा श्री रवि मोहन का सम्मान किया गया। पूजन-विधि पुजारी आकाश गुरु द्वारा विधिवत संपन्न कराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित