चेन्नई, 31अक्टूबर (वार्ता) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एवं द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) अध्यक्ष एम. के. स्टालिन ने शुक्रवार को श्री नरेन्द्र मोदी की उनके बयानों के लिए आलोचना करते हुए कहा कि पूरे देश के प्रधानमंत्री होने के नाते उन्हें चुनावी फ़ायदे के लिए विभाजनकारी बयान देने के बजाय अपने पद की गरिमा बनाये रखनी चाहिए।

श्री स्टालिन ने प्रधानमंत्री की टिप्पणियों को बिहार विधानसभा चुनाव से पहले 'लापरवाह' और राजनीति से प्रेरित करार दिया।

बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान दिये गये कुछ बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, " श्री मोदी अक्सर भूल जाते हैं कि वह इस देश के सभी लोगों के लिए माननीय प्रधानमंत्री के उच्च पद पर आसीन हैं, और इस तरह की टिप्पणी करके उन्हें इस पद की गरिमा और जिम्मेदारी को न तो कम करना चाहिए और न ही खोना चाहिए।"उन्होंने कहा, " एक तमिल के रूप में यह मुझे पीड़ा और पीड़ा देता है। "द्रमुक प्रमुख ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर भी कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि यह दल देशभर में तमिलों के खिलाफ नफरत फैलाकर राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा, " ओडिशा हो या बिहार, भाजपा हर जगह चुनावी लाभ के लिए तमिलों के खिलाफ ज़हर उगल रही है। बतौर मुख्यमंत्री मैं इस राजनीति की कड़ी निंदा करता हूं।"उन्होंने प्रधानमंत्री और भाजपा से 'सस्ती राजनीति' बंद करने की अपील की और कहा कि भारत की ताकत उसकी विविधता और एकता में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित