चेन्नई , दिसंबर 07 -- तमिलनाडु में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने और रोज़गार के अवसर पैदा करने के लिये रविवार को मदुरै शहर में आयोजित 'तमिलनाडु राइजिंग' निवेशक सभा में मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन की मौजूदगी में कुल 91 समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये जिससे राज्य में 36,660.35 करोड़ रुपये का निवेश आएगा।
अनुमान है कि अलग-अलग क्षेत्रों में हुए इन समझौतों से 56,766 लोगों को रोज़गार मिलेगा। इन समझौतों में राज्य के अलग-अलग ज़िलों में परियोजनाओं की योजना बनायी गयी है ताकि आर्थिक विकास को बढ़ावा मिल सके।
एक ओर जहां निवेश प्रोत्साहन विभाग ने 46 समझौतों पर हस्ताक्षर करते हुए 35,560.15 करोड़ रुपये का निवेश आमंत्रित किया, वहीं 1,100.20 करोड़ रुपए का निवेश आमंत्रित करते हुए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग ने 45 समझौते किये।
एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि निवेश प्रोत्साहन विभाग के समझौतों से 52,060 नौकरियां का सृजन होगा, जबकि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के समझौतों से 4,706 नौकरियां मिलने की उम्मीद है।
तमिलनाडु में उद्योग को प्रोत्साहन देने के लिये किया गया यह आयोजन कोयंबटूर में हुई इसी तरह की बैठक के बाद हो रहा था। कोयंबटूर की बैठक में कुल 158 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए थे, जिससे 43,844 करोड़ रुपये का निवेश आया और एक लाख नौकरियों का सृजन हुआ था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित