चेन्नई , दिसंबर 25 -- तमिलनाडु में अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी के तहत अन्नाद्रमुक 'मक्कलई कप्पोम, थमिझगथई मीटपोम' नाम से राज्यव्यापी जन संपर्क अभियान चला रही है। इसका अर्थ है "आइए लोगों की रक्षा करें, आइए तमिलनाडु को वापस पायें"इसके तहत पार्टी महासचिव और विधानसभा में विपक्ष के नेता एडप्पादी के पलानीस्वामी 28 दिसंबर से 30 दिसंबर 2025 तक राज्य का तूफानी दौरा करेंगे।

हर निर्वाचन क्षेत्र में चलाये जा रहे इस अभियान का मकसद तमिलनाडु के लोगों से सीधे जुड़ना, उनकी शिकायतें सुनना, द्रमुक सरकार की नाकामियों को उजागर करना और राज्य के लोगों के अधिकारों, कल्याण और पार्टी की भविष्य की रक्षा करने की अटूट प्रतिबद्धता को दोबारा स्थापित करना है।

अन्नाद्रमुक ने भाजपा के साथ दोबारा गठबंधन किया है। उसने द्रमुक को सत्ता से हटाने और अन्नाद्रमुक के संस्थापक एमजी रामचंद्रन और जे जयललिता के सुनहरे शासन को फिर से स्थापित करने के लिए मजबूत गठबंधन का भरोसा जताया है। अन्नाद्रमुक ने जानकारी दी कि रविवार 28 दिसंबर को श्री पलानीस्वामी चेन्नई उपनगरीय क्षेत्र चेंगलपत्तू पूर्व में अभियान चलाएंगे और अगले दिन वे तिरुवल्लूर पश्चिम क्षेत्र का दौरा करेंगे।

श्री पलानीस्वामी 30 दिसंबर को तिरुवल्लूर उत्तर, तिरुपोरूर, शोलिंगनल्लूर, तिरुत्तनी और गुम्मिदीपोंदी निर्वाचन क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे।

संबंधित सभी जिला पार्टी सचिवों ने यात्रा के सुचारू और सफल संचालन के लिए पूर्ण व्यवस्था की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित