चेन्नई , जनवरी 01 -- तमिलनाडु में मुख्य विपक्षी पार्टी अन्नाद्रमुक को ऐसे 10,000 से अधिक आवेदन मिले हैं जिनमें लोगों ने चार महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है।

अन्नाद्रमुक के सूत्रों ने बताया कि तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल विधानसभा चुनावों को देखते हुए पार्टी पदाधिकारियों और चुनाव लड़ने के इच्छुक सदस्यों से आवेदन मांगे गये थे। अन्नाद्रमुक मुख्यालय में 15-23 दिसंबर और 28-31 दिसंबर के बीच पार्टी की ओर से चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों से कुल 10,175 आवेदन मिले हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित