चेन्नई , जनवरी 28 -- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की 'द्रविड़ियन मॉडल' सरकार को 'सभी की सरकार' बताते हुए बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर परोक्ष हमला किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि तमिलनाडु में सांप्रदायिक राजनीति करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है और द्रविड़ियन मॉडल 2.0 आगामी विधानसभा चुनावों में सत्ता बरकरार रखते हुए अगली सरकार बनाएगा।
श्री स्टालिन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में आज राज्य भर के विभिन्न मंदिरों में आयोजित कुंभाभिषेक के अवसर पर कहा कि मई 2021 में सत्ता में आने के बाद से उनकी सरकार ने शासन के 1,728 दिनों में 4,000 मंदिरों का महाकुंभाभिषेक संपन्न किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित