चेन्नई , नवंबर 30 -- तमिलनाडु में राजभवन का नाम बदलकर लोकभवन कर दिया गया है और इसके साथ ही राज्यपाल आर एन रवि के आधिकारिक व्हाट्सएप समूह का भी नाम बदल दिया गया है।

गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 25 नवंबर को देशभर के राजभवनों के नाम बदलकर लोकभवन और सभी राज निवासों का नाम बदलकर लोक निवास करने का निर्देश था।

तमिलनाडु में अब राजभवन के व्हाट्सएप मीडिया ग्रुप का नाम बदलकर नया नाम कर दिया गया है। अब इसे लोकभवन के नाम से जाना जाएगा। सूत्रों ने बताया कि एंट्रेंस पर राजभवन का नाम भी बदले जाने की उम्मीद थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित