चेन्नई , अक्टूबर 22 -- तमिलनाडु में चेन्नई के उपनगर इंजम्बक्कम में बढ़ते कर्ज से परेशान एक व्यापारी ने मंगलवार की रात पत्नी और दो पुत्रियों की हत्या कर दी और बाद में आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाने वाले शिरंजीवी (56) को कारोबार में घाटा हुआ जिससे उन पर कर्ज बढ़ गया। आर्थिक तंगी से उबरने में असमर्थ होने पर कल रात अपने घर में उसने पत्नी और दो पुत्रियों की हत्या कर दी और बाद में आत्महत्या कर ली। आज सुबह घटना का पता चला और पड़ोसियों से मिली सूचना के आधार पर नीलांगराय पुलिस मौके पर पहुँची और चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा । पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित