चेन्नई , नवंबर 10 -- तमिलनाडु के त्रिची जिले के भीमानगर स्थित पुलिस आवास क्वार्टर में सोमवार को दिनदहाड़े पांच सदस्यों वाले गिरोह ने एक युवा रियल एस्टेट एजेंट की धारदार हथियार से हत्या कर दी।
रियल एस्टेट एजेंट थमरैसेल्वन (25) गिरोह से भागते हुए पुलिस क्वार्टर में घुस गया था और वहां उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गयी।
पीड़ित ने जब एक घर में घुसने की कोशिश की, तो गिरोह ने उस पर घातक हथियारों से हमला कर दिया। उसके सिर पर कई चोटें आयीं और वह मौके पर ही लहूलुहान होकर मर गया।
पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। पुलिस आवास क्वार्टर में इस हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी है।
गिरोह के सदस्य जब भागने लगे, तो लोगों ने उनमें से एक को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित