चेन्नई , जनवरी 07 -- बंगाल की खाड़ी में स्थित सुस्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र बुधवार को गहरे दबाव में परिवर्तित हो गया है जिससे तमिलनाडु के कई हिस्सों, दक्षिणी क्षेत्र, कावेरी डेल्टा और उत्तरी तथा उत्तर तटीय जिलों में अगले कुछ दिनों में बारिश फिर से शुरू होने की उम्मीद है।
मौसम विभाग ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और आसपास के पूर्वी भूमध्यरेखीय हिंद महासागर पर स्थित सुस्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र बुधवार सुबह 8 .30 बजे गहरे दबाव के क्षेत्र में बदल गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित