चेन्नई , अक्टूबर 22 -- तमिलनाडु के उत्तरी तटीय जिले कुड्डालोर में चिदंबरम के पास बुधवार को एक घर की दीवार गिरने से एक महिला और उसके पुत्र की मौत हो गयी।
प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार घटना के समय दोनों घर में सो रही थी। इसी दौरान बारिश के कारण घर के दीवार का एक हिस्सा ढह गया और उन पर गिर गया। मृतकों की पहचान यशोदा और उनकी पुत्री जया के रूप में हुई है। पुलिस, अग्निशमन सेवा और बचावकर्मी मौके पर पहुँचे और शवों को सरकारी अस्पताल पहुँचाया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित