चेन्नई , अक्टूबर 24 -- तमिलनाडु विधानसभा के वर्ष 2026 में होने वाले चुनावों से पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया अगले सप्ताह से आरंभ होगी। भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने यह जानकारी गुरुवार को मद्रास उच्च न्यायालय को दी।

आयोग ने बताया कि यह प्रक्रिया पूरे देश में चलने वाले वार्षिक पुनरीक्षण कार्यक्रम का हिस्सा है। इसका उद्देश्य आगामी चुनावों से पूर्व मतदाता सूची को अद्यतन और सत्यापित करना है।

इस दौरान नए पात्र मतदाताओं के नाम जोड़े जाएंगे, अयोग्य हो चुके व्यक्तियों के नाम हटाए जाएंगे और सूची में मौजूद त्रुटियों को सुधारा जाएगा।

यह जानकारी उच्च न्यायालय में उस याचिका की सुनवाई के दौरान दी गई, जिसे अन्नाद्रमुक के पूर्व विधायक सत्यनारायणन ने दायर किया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि चेन्नई के टी. नगर निर्वाचन क्षेत्र में द्रमुुक के पक्ष में लगभग 13,000 अन्नाद्रमुक समर्थकों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित