चेन्नई , नवंबर 15 -- बंगाल की खाड़ी के ऊपर शनिवार को एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से तमिलनाडु में अगले कुछ दिनों तक तटीय, डेल्टा और दक्षिणी जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
दक्षिण श्रीलंका और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर शुक्रवार को बने ऊपरी हवा के चक्रवात के प्रभाव में आज सुबह श्रीलंका तट के पास दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना है। यह चक्रवाती ऊपरी हवा का चक्र औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। यह ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुक रहा है। अगले 24 घंटों के दौरान इसके धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है जो तेज होकर भारी बारिश कर सकता है, जिससे 17 जिलों में भारी बारिश का अनुमान है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित