चेन्नई , जनवरी 02 -- तमिलनाडु के उद्योग एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री टीआरबी राजा ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक घटकों (ईसीएमएस) के निर्माण में राज्य ने फिर से टॉप किया है। उन्होंने केंद्र सरकार के ईसीएमएस अनुमोदन की तीसरी किश्त को जारी करने की घोषणा की।

मंत्री ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा कि इस किश्त में अनुमोदित 22 परियोजनाओं में कुल 34,061 रोजगार के अवसर पैदा हुए।

उन्होंने अकेले तमिलनाडु में सिर्फ तीन परियोजनाओं से 23,451 नौकरियां मिलने की बात कही, जो इन नौकरियों का 69 प्रतिशत है। इसमें टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स 1,500, मदरसन 5,741, फॉक्सकॉन के जरिए 16,210 नौकरियों का योगदान है।

पहली दो किश्तों के विपरीत जहां राज्य-वार और परियोजना-वार निवेश के आंकड़े सार्वजनिक किए गए थे। इस बार केवल राज्य-वार नौकरियों के आंकड़े और उत्पाद-वार निवेश के आंकड़े जारी किए गए हैं। इस आंकड़े से पता चलता है कि एनक्लोजर में निवेश 27,166 करोड़ रुपये है और सभी तीन एनक्लोजर निवेश तमिलनाडु से हैं।

तीसरी किश्त में अनुमोदित 41,863 करोड़ रुपये के निवेश में से 27,166 करोड़ रुपये का बड़ा हिस्सा मदरसन, फाॅॅॅॅॅॅॅक्सकॉन और टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के जरिए अकेले तमिलनाडु से है, जो तीसरी किश्त का 65 प्रतिशत है।

मंत्री ने कहा, ''ईसीएमएस के तहत अनुमोदित तमिलनाडु का फॉक्सकॉन निवेश (युझॉन टेक्नोलॉजी) सबसे बड़ी कंपनी के रूप में उभरा है।" उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के नेतृत्व में लगातार नीति और कार्यान्वयन-संचालित शासन को दर्शाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित