नारायणपुर , अक्टूबर 07 -- तीसवीं सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल राउंड में आज तमिलनाडु ने गोवा को शानदार प्रदर्शन करते हुए 5-0 से पराजित किया। तमिलनाडु की टीम ने पूरे मैच में अपना दबदबा कायम रखते हुए एकतरफा जीत दर्ज की।

मैच की शुरुआत में ही तमिलनाडु ने आक्रामक फुटबॉल खेलना शुरू किया। पहले हाफ में कवीरथना ने 32वें मिनट में पहला गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद 39वें मिनट में मार्ककाधर्षी रविचंद्रन ने पेनल्टी से गोल करके पहले हाफ का स्कोर 2-0 तक पहुँचा दिया।

दूसरे हाफ में तमिलनाडु का प्रदर्शन और भी प्रभावशाली रहा। रविचंद्रन ने 53वें और 70वें मिनट में लगातार दो गोल करके हैट्रिक पूरी की। महज दो मिनट बाद ही धुरगा पी. ने 72वें मिनट में पाँचवाँ गोल दागकर गोवा की टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

तमिलनाडु की कप्तान नंधिनी एम. के नेतृत्व में टीम ने उत्कृष्ट तालमेल और रणनीति का प्रदर्शन किया। वहीं गोवा की ओर से गोलकीपर आशिका गाडेकर ने कई बार बेहतरीन बचाव किए, लेकिन तमिलनाडु के लगातार हमलों के आगे गोवा की रक्षा पंक्ति टिक नहीं पाई।

मैच की रेफरी कुसुम मंडी और मैच कमिश्नर कोझिक्कट परमे्स्वरन रवींद्रन ने खेल का संचालन किया। इस जीत के साथ तमिलनाडु अगले चरण में मजबूत स्थिति में पहुँच गया है और टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है।

आज शाम बी लीग के अंतर्गत उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के बीच दूसरा मैच खेला जाएगा, जिसमें दोनों टीमें इस शानदार जीत से प्रेरणा लेते हुए बेहतर प्रदर्शन की कोशिश करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित