भुवनेश्वर , जनवरी 25 -- 'प्लेयर ऑफ द मैच' सोनू यादव (पांच विकेट/ 74 रन और दूसरी पारी में दो विकेट) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत तमिलनाडु ने रविवार को रणजी ट्रॉफ एलीट ग्रुप ए मुकाबले में ओडिशा को 207 रनों से हराया। वहीं एक अन्य मुकाबले में भूपेन लालवानी (नाबाद 100) की शतकीय पारी के दम उत्तराखंड ने त्रिपुरा को नौ विकेट से मात दी।
आज यहां ओडिशा ने दूसरी पारी में कल के दो विकेट पर 47 रनों से आगे खेलना शुरु किया। सोनू यादव की अगुवाई में तमिलनाडु के गेंदबाजों पी विद्युत, साई किशोर और निधिश राजागोपाल (दो-दो विकेट) ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ओडिशा की दूसरी का 83.5 ओवर में 247 के स्कोर पर अंत कर अपनी टीम को 207 रनों से जीत दिला दी। ओडिशा के लिए अनिल पारिदा ने सर्वाधिक 98 रनों की पारी खेली। उन्हें गुरजपनीत सिंह ने आउट किया। वहीं कप्तान शुभ्रांशु सेनापति ने 58 रन बनाये। गोविंदा पोद्दार (27) और राजेश मोहंती (30) रन बनाकर आउट हुये। ओडिशा के छह बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके।
इससे पहले तमिलनाडु ने पहली पारी में 286 रन बनाये। तमिलनाडु ने दूसरी पारी में 316 रन बनाये। ओडिशा ने पहली पारी में 148 रन बनाये।
दिन के एक अन्य मैच में उत्तराखंड ने भूपेन लालवानी (नाबाद 100) की शतकीय पारी के दम पर त्रिपुरा को नौ विकेट से हराया। आज त्रिपुरा ने कल के आठ विकेट पर 247 के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया और उसने सुबह के सत्र में मुहम्मद अरफान और अभय नेगी ने दोनों विकेट झटकर त्रिपुरा की पारी का 258 के स्कोर पर अंत कर दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित