चेन्नई , दिसंबर 10 -- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एवं द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने बुधवार को केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कितने भी शाह राज्य में आ जाएं यह प्रदेश हमेशा अक्खड़ दिल्ली के लिए नियंत्रण से बाहर ही रहेगा।
श्री स्टालिन ने मुख्य विपक्षी अन्नाद्रमुक के नेतृत्व वाले राजग गठबंधन के विस्तार पर चर्चा करने के लिए राज्य का दौरा करने वाले भाजपा के चुनाव रणनीतिकार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का ज़िक्र करते हुए कहा कि कोई भी शाह आए और कितनी भी योजनाएं बनाए, तमिलनाडु हमेशा दिल्ली के लिए नियंत्रण से बाहर रहेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित