कोयंबटूर , जनवरी 11 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र द्रविड़ मुनेत्र कझगम (द्रमुक) विधायकों की कथित विफलताओं को स्थानीय स्तर पर उजागर करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ दल के खिलाफ नकारात्मक जनमत तैयार करना तमिलनाडु में सत्ता परिवर्तन के लिए आवश्यक है।

कोयंबटूर के दो दिवसीय दौरे पर आए श्री नबीन ने भाजपा बूथ समिति पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जमीनी स्तर पर स्थानीय मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि निरंतर और संगठित प्रयासों से "प्रशासनिक बदलाव" संभव है।

श्री नबीन ने द्रमुक सरकार की कथित विफलताओं पर ध्यान केंद्रित करने की अपील करते हुए कहा कि जनता वर्तमान प्रशासन से असंतुष्ट है और इन मुद्दों को मतदाताओं तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने से भाजपा को चुनावों में मजबूती मिलेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार अभियान को तेज करने का आग्रह किया।

इससे पहले दिन में श्री नबीन ने मरुधमलाई सुब्रमण्य स्वामी मंदिर और पेरूर पटीश्वरर मंदिर में दर्शन-पूजन किया। बाद में उन्होंने वडवल्ली में आयोजित 'नम्मा ऊरु मोदी पोंगल' उत्सव में भाग लिया, जहां उन्होंने ओयिलट्टम और मयिलट्टम जैसे पारंपरिक नृत्य कार्यक्रमों में भी सहभागिता की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित