चेन्नई , दिसंबर 16 -- तमिलनाडु के धर्मपुरी जिले में थोप्पुर घाट रोड पर मंगलवार को एक तेज रफ्तार वाली पशु चारा से लदी ट्रक कई वाहनों से टकरा गई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने कहा कि यह ट्रक महाराष्ट्र से तमिलनाडु के नमक्कल जिले की ओर जा रही थी तभी चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया जिसके कारण दुर्घटना हुई और दुर्घटना-संभावित घाट रोड पर कम से कम चार वाहनें टकरा गई।
ट्रक पहले एक मोटरसाइकिल से टकराई और फिर एक पार्सल वैन, कार और एक अन्य वैन से टकराई, जिससे ट्रक चालक सहित चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक भाई और बहन भी शामिल हैं, जो मोटरसाइकिल पर यात्रा कर रहे थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित