Six killed, 56 injured in bus collision in TN, CM announces aidचेन्नई, 24 नवंबर (वार्ता) तमिलनाडु के दक्षिणी तेनकासी जिले के कड़यानल्लूर में सोमवार को दो निजी बसों की टक्कर में चार महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई और 56 अन्य घायल हो गए।

यह टक्कर तिरुमंगलम-कोल्लम राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई। सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल एवं बचाव कर्मी मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में लग गये। स्थानीय लोग भी तुरंत मदद के लिए पहुंचे और बचाव कार्य में लग गये। घायलों को एंबुलेंस में अस्पतालों में पहुंचाया गया। चूंकि बसें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थीं, इसलिए बचाव कर्मियों को अंदर फंसे लोगों को निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

शुरुआत में, खबरों में मरने वालों की संख्या आठ बताई गई थी, लेकिन मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अपने शोक संदेश में छह यात्रियों की मौत पर गहरा दुख और सदमा व्यक्त करते हुए जिला प्रभारी मंत्री रामचंद्रन को तुरंत तेनकासी जाने और बचाव एवं राहत कार्यों की निगरानी करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिलाधिकारी कमल किशोर को अस्पताल में भर्ती घायलों की देखभाल करने का भी निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित