चेन्नई , अक्टूबर 29 -- तमिलनाडु के तीन ज़िलों में 10 से 30 नवंबर तक जनगणना- 2027 का पूर्व-परीक्षण किया जायेगा।

सरकार की आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार केंद्र सरकार ने 16 जून 2025 को घोषणा की है कि भारत की जनगणना-2027 वर्ष 2027 के दौरान की जाएगी।

महापंजीयक एवं जनगणना आयुक्त का कार्यालय सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के चयनित क्षेत्रों में भारत की जनगणना- 2027 के लिए पूर्व-परीक्षण आयोजित कर रहा है। सामान्य जनगणना से पहले पूर्व-परीक्षण एक आवश्यक प्रारंभिक प्रक्रिया है।

पूरे कार्य का प्रबंधन और निगरानी जनगणना प्रबंधन एवं निगरानी प्रणाली (सीएमएमएस) पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। जो वास्तविक समय पर्यवेक्षण और प्रगति ट्रैकिंग के लिए विकसित एक वेब-आधारित प्लेटफ़ॉर्म है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित