रायपुर , जनवरी 02 -- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार में बीते 27 दिसंबर को हुई हिंसक घटना को लेकर आज छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राजधानी रायपुर में मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से हर बड़े जन आंदोलन के पीछे कांग्रेस से जुड़े लोगों की संलिप्तता सामने आई है।

उन्होंने आरोप लगाया कि जन आंदोलनों को जानबूझकर उग्र रूप देने की रणनीति अपनाई जाती रही है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मंत्री ने कहा कि लोकतांत्रिक विरोध का अधिकार सभी को है, लेकिन हिंसा को बढ़ावा देना किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने कहा कि जिस प्रकार के बयान पूर्व मुख्यमंत्री दे रहे हैं, उससे प्रतीत होता है कि वे अब तक मुख्यमंत्री पद से बाहर नहीं आ पाए हैं। उन्होंने कहा कि जब भूपेश बघेल स्वयं मुख्यमंत्री थे, तब वे प्रदीप मिश्रा और धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा जारी कथा जैसे धार्मिक आयोजनों में शामिल हुए, लेकिन अब वर्तमान नेतृत्व के प्रति जनता की बढ़ती भीड़ और समर्थन को वे पचा नहीं पा रहे हैं।

मंत्री यादव ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर भूपेश बघेल द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा को भी निंदनीय बताया। उन्होंने कहा कि संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्तियों के लिए इस तरह के शब्दों का प्रयोग ओछी मानसिकता को दर्शाता है और इसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए।

शिक्षा मंत्री ने अंत में कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और सरकार किसी भी तरह की अराजकता को बर्दाश्त नहीं करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित