रायगढ़ , दिसंबर 27 -- छत्तीसगढ़ में रायगढ के तमनार ब्लॉक के धौराभाठा क्षेत्र में जिंदल उद्योग को आवंटित गारे-पेलमा सेक्टर-1 कोल ब्लॉक में प्रस्तावित भू-अधिग्रहण एवं उत्खनन परियोजना के विरोध में शनिवार को ग्रामीणों का आक्रोश हिंसक हो गया।

सीएचपी चौक पर धरने पर बैठे ग्रामीणों को हटाने पहुंची पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर टकराव हुआ, जिसके बाद स्थिति बेकाबू हो गई।प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस बल पर पथराव कर दिया। हिंसा में पुलिस की एक बस सहित कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई तथा आगजनी की घटनाएं भी सामने आईं। इस दौरान महिला टीआई कमला पुसाम समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम शर्मा सहित 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। हालात पर काबू पाने के लिए आसपास के जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस वाहनों को जानबूझकर निशाना बनाया गया, जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक स्वयं मौके के लिए रवाना हो गए हैं और पूरे क्षेत्र में सतत निगरानी रखी जा रही है।

प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि किसी भी तरह की अवैधानिक गतिविधि पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल धौराभाठा एवं आसपास के गांवों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित